बालोतरा, 22 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि दीपावली से पहले नगर परिषद गारन्टी पीरियड की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तथा रोड लाइट रिपेयरिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण करें। शहर में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के साथ समय पर कचरा हटाने की कार्यवाही करें। ठेकेदार को पाबन्द करें कि शहर से सुबह और शाम कचरा हटाने की व्यवस्था करें। उन्होने दीपावली से पुर्व श्री अन्नपुर्णा रसोई संचालकों के बकाया भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि नगर परिषद नाले में रासायनिक पानी छोडने वाले उद्योगों पर सख्त कार्यवाही करें।
जिला कलक्टर श्री यादव कहा कि स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों, डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही करें। साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। समुचित रूप से घरों का सर्वे कर फोगिंग करवाई जाये ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उन्होने मण्डी परिसर में झाडी सफाई एवं दुकानों के आवंटन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही राईजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उद्योपतियों द्वारा किये गये एमओयू की क्रियान्विती में आने वाली समस्या के समाधान के लिए जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया।
*ये रहे मौजूद*
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश जोशी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र मेहता, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, सहायक अभियंता अखाराम पंवार, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक अनंत आर्य समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।