उपचुनावों में छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बीजेपी में बगावत और मन मनुहार का दौर लगातार जारी है। बगावत को रोकने के लिए पार्टी डैमेज कंट्रोल में भी जुटी हुई है। जनाधार वाले बागियों और नाराज नेताओं को मनाने के लिए सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कमान संभाल रखी है।प्रभारी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को भी हर सीट पर एक भी बागी नहीं रहे इसका टास्क दिया है। कुछ सीटों पर बागियों को मनाने का दावा है तो कुछ पर डैमेज कंट्रोल चल रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी बागियों को मनाने का दावा किया है. देवली उनियारा, झुंझुनू और रामगढ़ सीट पर नाराजगी और बगावत का दौर अब भी जारी है। रामगढ़ से 2023 में उम्मीदवार रहे जय आहूजा ने आज रामगढ़ में सभा भी रखी है। इस बीच प्रशासन ने उन्हें नोटिस देकर नाराजगी को और बढ़ा दिया है, हालांकि आहूजा ने प्रशासन के नोटिस का जवाब दे दिया है। फिलहाल उनकी नाराजगी बरकरार है। जय आहूजा को मनाने की कोशिश जारी है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं