पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा में आयोजित हुआ पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम।

श्री कुंदन कंवरिया सहित पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं शहीदों के परिवारजन ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ।

सलामी व शोक परेड के बाद वृक्षारोपण एवं स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम रखा।

श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि आज से 65 वर्ष पूर्व आज के ही दिन वर्ष 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश के हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। उन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। समस्त भारत में अनेक पुलिस अधिकारी दुष्कर परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा में होते हुए वीरगति प्राप्त करते है।

इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस कार्मिकों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालोतरा के सुपरविजन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत निम्नानुसार कार्यक्रम / गतिविधियां आयोजित की गईः-

सम्मान गार्ड/शोक परेडः पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परेड ग्राउण्ड में शहीदों के सम्मान हेतु श्री विशाल कुमार उपनिरीक्षक, थानाधिकारी कल्याणपुर के नेतृत्व में सम्मान गार्ड एवं शोक परेड का आयोजन किया गया।

शहीद संस्मरणः- पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सलामी पश्चात् भारत व राजस्थान में दिनांक 01.09. 2023 से 31.08.2024 तक कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति प्राप्त 213 पुलिस अमर शहीदों के नाम पढे गए।

शोक सलामीः- पुलिस शहीदों को सलामी अर्पित कर शोक धुन बजाने के पश्चात् दो राउण्ड हवाई फायर किए गए।

लास्ट पोस्टः- अंतिम पोस्ट बजाया जाकर शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक श्री कुंदन कंवरिया

सहित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, शहीदों के परिवारजन व आगन्तुकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

वृक्षारोपणः- शहीद दिवस परेड के तुरन्त बाद शहीदों की याद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं आगन्तुकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रमः शहीद दिवस परेड के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बालोतरा के पुलिस अधिकारियों, पुलिस जवानों, कर्मचारियों तथा उनके परिवानजनों द्वारा कुल 21 युनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।