भारत में Maruti Honda Hyundai सहित कई प्रमुख वाहन निर्माता अपनी कारों की बिक्री करने के साथ ही Made In India कारों का Export भी करती हैं। September 2024 के दौरान कुल कितनी कारों और एसयूवी का एक्सपोर्ट (September 2024 Cars Sales) किया गया है। इनमें से किन Top-5 कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। आइए जानते हैं।
दुनिया की कुछ प्रमुख वाहन निर्माता भारत में अपनी कारों का प्रोडक्शन करती हैं। इनमें से कई कारों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है और कुछ Made In India कारों को दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता है। September 2024 के दौरान कुल कितनी कारों और एसयूवी का एक्सपोर्ट (September 2024 Cars Sales) किया गया है। इसके साथ ही किन Top-5 कारों और एसयूवी की बीते महीने विदेशों में सबसे ज्यादा मांग रही है।
कितना हुआ Export
रिपोर्ट्स के मुताबिक September 2024 के दौरान कुल 67379 यूनिट्स कारों और एसयूवी का कई देशों में Export किया गया है। जबकिपिछले साल इसी अवधि के दौरान 60079 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया था। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर एक्सपोर्ट में 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।