खालिस्तानी समर्थक सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर एयर-इंडिया में सफर ना करने की धमकी दी है। वीडियो वायरल कर पन्नू ने 1984 सिख कत्लेआम का बदला लेने की बात कही है।ये दूसरी बार है, जब पन्नू ने एयर इंडिया का बायकॉट करने को कहा है। बीते साल इसी हरकत पर NIA ने मामला दर्ज कर पन्नू पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) लगाया था।पन्नू ने अपनी नई वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वायरल किया है। पन्नू ने इस वीडियो में साफ कहा है कि 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया में सफर ना करें। नवंबर में 1984 सिख कत्लेआम की 40वीं बरसी है। जिसके विरोध में सिख फार जस्टिस सभी को एयर इंडिया में सफर ना करने को कहता है।पन्नू अपनी इस वीडियो में सिखों को उकसाने का भी प्रयास कर रहा है। पन्नू का कहना है कि 1984 में 13 हजार से अधिक सिख व उनके बच्चों को मार दिया गया। आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है।ये पूरी घटना भारतीय हकूमत के द्वारा की गई थी। इस वीडियो के साथ ही पन्नू एक वायस रिकॉर्डिंग भी चला रहा है, जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात कही जा रही है।