जियो सिनेमा को डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ मर्ज किया जा सकता है। रिलायंस की डिज्नी के साथ डील लगभग पूरी हो चुकी है। जिसके बाद रिलायंस चाहता है कि वह दो अलग-अलग ओटीटी ऐप चलाने की बजाय सिर्फ एक ओटीटी ऐप चलाए। ऐसा होने से जियो सिनेमा पर फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले यूजर्स को झटका लग सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी जियो सिनेमा यूजर्स को झटका दे सकते हैं। मौजूदा समय में जियो सिनेमा पर फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं, लेकिन अब रिलायंस की डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ डील लगभग पूरी हो चुकी है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में इन दोनों ओटीटी ऐप को मिलाया जा सकता है और जियो सिनेमा को बंद किया जा सकता है।

OTT पर रुतबा कायम करने की कोशिश

रिलायंस जियो सिनेमा को डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ मर्ज करने का प्लान कर रही है। रिलायंस जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार को मिलाकर ओटीटी सेगमेंट में अपना दबदबा कायम करना चाहती है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर दोनों ओटीटी ऐप एकसाथ मिलकर काम करेंगे तो यह भारत का सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बन सकता है। बता दें इस डील के बाद डिज्नी + हॉटस्टार का मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्री के हाथों में चला गया है।