राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को मौसम में अचानक बदलाव हुआ। करौली, कोटा, जैसलमेर समेत कई जिलों में बादल छाने के साथ कुछ जगहों पर बारिश हुई और कुछ जगह ओले गिरे। मौसम में ये बदलाव स्थानीय स्तर पर वेदर सिस्टम बनने से हुआ। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आज भी मौसम बदलेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।करौली, धौलपुर के एरिया में रविवार को दोपहर बाद बादल बनने के साथ हल्की बारिश हुई। करौली में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। इधर, कोटा के आसपास भी बादल छाने के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर के पास पाकिस्तानी सरहद से लगते इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए और कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन दो अलग-अलग सिस्टम बने हुए हैं। इन सिस्टम की वजह से गुजरात, महाराष्ट्र के एरिया में बारिश हो रही है। वहीं राजस्थान में नमी सप्लाई हो रही है। इस कारण स्थानीय स्तर पर हवाओं की दिशा बदलने और नमी से लोकल लेवल पर बादल बनने और बारिश होने की गतिविधियां राजस्थान में देखने को मिल रही है