रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट का भव्य आयोजन क्लब नरेश रिसोर्ट में किया गया, जिसमें रोटरी प्रांत 3055 के प्रतिभागियों ने भाग लिया। क्लब नरेशा में आयोजित रोटरी लीडर शीप इंस्टिट्यूट पार्ट फर्स्ट एंड सेकंड कोर्स के अंतर्गत प्रांत पाल मोहन पाराशर ने उद्घाटन सत्र में रोटरी के जानकारी एवं नए प्रावधानों के बारे में तथा लीडरशिप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए इंस्टिट्यूट के माध्यम से ज्ञानवर्धन की बात कही। रोटरी लीडरशीप इंस्टिट्यूट में वरिष्ठ विशेषज्ञ पूर्व प्रांत पाल डॉक्टर मेहुल राठौड प्रांत 3055 , पूर्व प्रांत पाल अरुण पी गुप्ता , प्रांत 3053 रोटेरियन सुरेंद्र मोहन शर्मा रोटरी प्रांत 3040 ,सुशील साहू रोटरी प्रांत 3100 एवं रोटरी लीडरशिप चेयरपर्सन डॉ गीतिका सलूजा ने इंस्टिट्यूट में महत्वपूर्ण जानकारी के साथ में रोटरी प्रांत 3055 के संबोधित किया एवं दो दिवसीय इंस्टिट्यूट में रोटरी की लीडरशिप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उद्घाटन सत्र में बालोतरा से सह प्रांत पाल ओम बांठिया, डॉक्टर खुशाल खत्री के साथ इंस्टिट्यूट के संयोजक लीलेश बालड सहित क्लब सदस्य ने अतिथियों का स्वागत, सम्मान किया । समापन समारोह क्लब अध्यक्ष अशोक सुराणा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर रोटरी क्लब बालोतरा की ओर से सम्मानित किया गया। सचिव संजय सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में रोटरी क्लब बालोतरा के 11 सदस्यों के साथ ही रोटरी प्रांत 3055 के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह का संचालन पूर्व सह प्रांत पाल प्रमेन्द्र बाफना ने किया । इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट में सेवा प्रदान करने के लिए डॉक्टर खुशाल खत्री,लीलेश बालड एवं कैलाश गर्ग का क्लब की ओर से सम्मान किया गया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं