Best 150cc bikes in india अगर आप एक पावरफुल और स्टाइलिश लुक के साथ अच्छे माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर 150cc की सेगमेंट में आने वाली टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में यमाहा से लेकर बजाज और होंडा की बाइक भी शामिल है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 भारतीय मार्केट में 100cc से लेकर 125cc तक की बाइक भले ही सबसे ज्यादा बिकती हैं, लेकिन आप थोड़ी ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश लुक के साथ अच्छे माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं, तो आप 150cc सेगमेंट की तरफ रूख कर सकते हैं। हम यहां पर आपको 150cc सेगमेंट बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Honda Unicorn

  • कीमत- यह बाइक एक ही वेरिएंट में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,800 रुपये है।
  • कलर ऑप्शन- इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल साइरन ब्लू।
  • इंजन- होंडा यूनिकॉर्न में 162.71cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है, जो 12.91 PS की पावर और 14.58 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक 60 kmpl है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें तीन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर और ओडोमीटर की जानकारी मिलती है। साथ ही इसमें टैकोमीटर और फ्यूल गेज के बारे में भी पता चलता है। इसके अलावा बाइक में इंजन किल स्विच, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ कार्यक्षमता और सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं

    Yamaha FZ-FI V3

    • कीमत- यह बाइक एक ही वेरिएंट में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,16,500 रुपये है।
    • कलर ऑप्शन- यह दो कलर ऑप्शन में आती है, जो मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू है।
    • इंजन- इस बाइक में 149cc एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 12.4PS की पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
    • माइलेज- यामाहा दावा करती है कि उनकी यह बाइक 49.3 kmpl का माइलेज देती है।
    • अन्य फीचर्स- यामाहा FZ-FI V3 के फीचर्स की बात करें तो इसे एंट्री-लेवल स्पोर्टी मोटरसाइकिल की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, क्लॉक, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज की जानकारी मिलती है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ, बाइक में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया गया है। इतना ही नहीं यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग हिस्ट्री, ई-लॉक, पार्किंग रिकॉर्ड, लोकेट माई बाइक और हैजर्ड वार्निंग लाइट जैसे फीचर्स से लैस है।