राजस्थान कौंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स के सत्र 2024-26 के कोटा संभाग के चुनाव चंबल रेस्ट हाउस किशोरपुरा में संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से इंजी. कुलदीप वैष्णव को संभागीय अध्यक्ष, इंजी. दीक्षान्त मित्तल को संभागीय महासचिव व इंजी भूरीसिंह को संभागीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इस मौक़े पर प्रांतीय अध्यक्ष इंजी डीपी चौधरी उपस्थित रहे।
चुनाव प्रभारी पीके पाठक व बीके शर्मा ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप वैष्णव ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिंचाई इंजी नीतेश कुमार वर्मा, पीइचईडी इंजी जतीश डागल, पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार महावर को नियुक्त किया गया। साथ ही, संयुक्त सचिव जितेन्द्र यादव, प्रचार सचिव, सुरेंद्र मीना, संगठन सचिव विमल कुमार नागर, कार्यालय सचिव विनोद कुमार वर्मा को बनाया गया है।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष डीपी चौधरी ने अभियंताओं को आमजन की समस्याओं का सुनियोजित व नवाचारों के माध्यम से समाधान करने व डिप्लोमा अभियंताओं के हितों की रक्षा का संकल्प दिलाया।