नर्सेज की महारैली, 23 अगस्त को जयपुर कूच का ऐलान बाड़मेर. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतव्यापी आह्वान पर पिछली 18 जुलाई से राज्य भर में चल रहे चरणबद्ध आंदोलन को तीव्र करते हुए आक्रोशित नर्सेज ने आज जिला मुख्यालय पर महारैली करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में 23 अगस्त को जयपुर कूच करने का ऐलान किया। जिला नर्सेंज संघर्ष समिति के संयोजक मामराज बिश्नोई, अचलाराम बेनीवाल, तुलसाराम चौधरी, संतोष सारण, प्रमोद आशिया व किरणलता वैष्णव ने बताया कि जिले भर के नर्सेज अपने लंबित 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर पिछले 24 दिनों से आंदोलनरत है। जिसके लिए पिछली 18 जुलाई से जिला मुख्यालय सहित विभिन्न ब्लॉक पर लगातार धरने- प्रदर्शन करके राज्य सरकार से अपनी मांगों को मनवाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु आज 24 दिन बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा मांगों का उचित समाधान नहीं निकाले जाने से आक्रोशित नर्सेज ने जिले के विभिन्न ब्लॉक यथा चौहटन, सेड़वा, गुडामालानी, शिव, रामसर, कल्याणपुर आदि के साथ अन्य ब्लॉक से 23 अगस्त को जयपुर कूच का ऐलान किया है।
Sponsored
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं