अखिल नवोदय विद्यालय समिति कर्मचारी संस्था का आंचलिक अधिवेशन मेघालय के रिभोई जिले में संपन्न

अखिल नवोदय विद्यालय समिति कर्मचारी उत्तर पुर्व आंचलिक संस्था ( एएनभीएसएसए ) का आंचलिक अधिवेशन मेघालय के रिभोई जिले में गत दिनों सफलतापूर्वक संपन्न हुवा । विभिन्न नवोदय विद्यालय के प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में भाग लिया । अधिवेशन में डिब्रुगढ़ जवाहर नवोदय विद्यालय के जे सी कुवंर को अध्यक्ष, मोरीगांव के प्रणव सरकार को उपाध्यक्ष, रिभोई के सफी कमल को साधारण सचिव, कोकराझाड़ के बी कलिता को कोषाध्यक्ष, नलबाड़ी के जेहरुल इशलाम सीकदर को सहायक सचिव, लखीमपुर के कृष्ण दास को सांगठनिक सचिव, अरुणाचल प्रदेश के पापुमपारे की श्रीमती जिनु दास को प्रेस सचिव, जोरहाट के सोमेश्वर गोहांई तथा धेमाजी की सुनीता सोनोवाल को सहायक सभापति के रुप में लेकर 12 सदस्यों युक्त आंचलिक समिति का गठन किया गया । अधिवेशन के दौरान आयोजित सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिए गये जिनमें जवाहर नवोदय विद्यालय के कर्मचारियों को सीसीएस पेंशन 1972 देने, अन्य कर्मचारियों को दस प्रतिशत विशेष भत्ता दिए जाने, छात्रों के सुरक्षा के मद्देनजर स्थायी प्रबंधक की व्यवस्था करने, विद्यार्थियों के सेवा और सुरक्षा के लिए बहुमुखी कार्यवाही कर्मचारी सेवा का व्यवस्था करने, शिक्षकों को एम ए सी पी की व्यवस्था करना आदि शामिल हैं । नवगठित समिति भविष्य में कर्मचारियों के विभिन्न समास्याओं के समाधान एवं विकास के दिषा में कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध हुए । उक्त जानकारियां डिब्रुगढ़ जवाहर नवोदय विद्यालय के जे सी कुवंर ने एक विज्ञप्ति के जरिए दी है ।