टैक्स बार एसोसिएशन कोटा की शनिवार को आयकर एवं जीएसटी पर सेवन वंडर्स रोड स्थित होटल सेवन डब्लू में सेमिनार आयोजित हुई। इस सेमिनार में स्पीकर के रूप में जयपुर से सीए रघुवीर सिंह पूनिया एवं सीए उज्ज्वल शर्मा ने भाग लिया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए ऋषभ मित्तल ने बताया कि आयकर एवं जीएसटी में सरकार द्वारा एमनेस्टी स्कीम लाई गई है जिसके तहत पुराने कर मामलों में आई ब्याज एवं पेनल्टी की छूट पर स्पीकर ने प्रकाश डाला। इसी के साथ इनकम टैक्स में सीए रघुवीर सिंह पूनिया ने हाल ही आए सोसायटी एवं ट्रस्ट की कर प्रणाली में आए बदलावों पर चर्चा की। सीए उज्ज्वल शर्मा ने जीएसटी कानून के तहत होने वाले सर्वे एवं विभाग द्वारा रास्ते में रोके एवं सीज किए गए माल पर कानून की बारीकियों पर चर्चा की।

संस्था के सचिव सीए हितेष दयानी ने बताया कि सेमिनार सभी उपस्थित सदस्यों के लिए अत्यंत लाभदायक रही। सेमिनार में पधारे सभी सदस्यों का सचिव ने आभार व्यक्त किया। 

सेमिनार में सीए अभय कुमार लोढ़ा, एडवोकेट गोपाल जैन, सीए मिलिंद विजयवर्गीय, एडवोकेट राजकुमार विजय, सीए लोकेश माहेश्वरी, सीए नीरज जैन, सीए चंद्रकांता मेहता, सीए गोविन्द डूडी व एडवोकेट मुकुल नागर सहित 100 से अधिक सीए व कर विशेषज्ञ उपस्थित रहे।