राजस्थान में सरकारी स्कूलों में वेशभूषा के संदर्भ में उत्तपन्न मुद्दे को लेकर भाजपा के कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें शिक्षामंत्री मदन दिलावर का पक्ष लेते हुये कहा है कि पूरे देश में शिक्षा क्षेत्र में गरिमापूर्ण ड्रेस कोड लागू करने की अब महती आवश्यकता है । उन्होंने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ईमेल से मांगपत्र भेज कर राजस्थान सहित पूरे देश में शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के लिए गरिमापूर्ण वस्त्रधारण करने हेतु व्यवहारिक नियम बनाये जाने की मांग की है । 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सिसोदिया नें कहा है कि शिक्षक सबसे सम्मनित दायित्व है , उनका दर्जा ईश्वर से भी बड़ा है । उनकी स्कूली वेशभूषा पर पहनने ओढ़ने के बदलाव से बार प्रश्न उठते रहे है । यह विषय कई राज्यों में कई बार उठ चुका है कि अध्यापक स्कूल में गरिमापूर्ण वस्त्र पहन कर आएं, इसमें कोई हर्ज भी नहीं है । क्योंकि न्यायपालिका में , चिकित्सा व्यवस्था में , सेना में , पुलिस में , एनसीसी में, स्काउट में और स्कूल के बच्चों के लिए ड्रेसकोड अथवा यूनिफार्म तय हैं । उन्होंने कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में तो शिक्षकों को भी गरिमापूर्ण वस्त्र पहनने होते हैं । जब छात्रों को यूनिफार्म है तो अध्यापकों को आपत्ति नहीं होनी चाहिए । अधिकांश अध्यापकों को इसमें आपत्ति भी नहीं है ।

सिसोदिया ने कहा कि बिहार सरकार नें स्कूल में शिक्षकों के जीन्स और टी-शर्ट पहन कर पढ़ाने आने पर रोक लगाई थी । इसी तरह महाराष्ट्र सरकार ने भी स्कूलों में तंग वस्त्र पहन कर आनें पर रोक लगाई थी । इसलिए पूरे देश में ही स्कूलों में शिक्षकों एवं छात्रों के लिए गरिमापूर्ण ड्रेस कोड होना ही चाहिए । इससे स्कूली वातावरण में गरिमापूर्ण श्रेष्ठता ही आएगी ।