Mahindra XUV.e9 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बार इसके डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स के की डिटेल्स देखने के लिए मिली है। इसमें मल्टी-जोन AC वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम देखने के लिए मिल सकते हैं। साथ ही 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 38 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
महिंद्रा जल्द ही XUV.e9 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। जिसको लेकर कंपनी की तरफ से तैयारी भी जा रही है। साथ ही XUV.e9 की ऑन रोड टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। इसका भारतीय सड़कों पर बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसमें XUV.e9 के नए फीचर्स के बारे में पता चला है। आइए जानते हैं कि इस बार क्या-क्या नया दिखा है।
Mahindra XUV.e9: क्या दिखा नया
- हाल में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टेस्ट म्यूल में आगे और पीछे की तरफ डायनेमिक टर्न इंडिकेटर दिखाई दिए हैं। इन इंडीकेटर्स का आकार उल्टे L आकार का है। आगे की तरफ कनेक्टेड LED DRLs के रूप में नजर आए, जबकि पीछे की तरफ टेल लैंप के रूप में भी काम करते हैं। यह एक लाइट बार के जरिए कनेक्ट होते हैं।
- इसके साथ ही एक स्प्लिट-LED हेडलाइट सेटअप और निचली ग्रिल पर दो एयर इनलेट भी देखने के लिए मिले हैं। वहीं, टेस्टिंग मॉडल में एलॉय व्हील डिज़ाइन भी दिखी, जो 2023 में प्रदर्शित XUV.e9 कॉन्सेप्ट काफी मिलती-जुलती है।
- XUV.e9 के फ्रंट बंपर के बीच में ADAS रडार भी दिखाई दिया, जो यह बताता है कि प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल में यह भी देखने के लिए सकता है।