बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने एक मीडिया चैनल पर इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया, जिससे बिश्नोई समाज नाराज हो गया. शनिवार को जोधपुर (Jodhpur) में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया (Devendra Budiya) ने कहा, 'यह बयान देकर सलमान खान और उनका परिवार दूसरी बार बिश्नोई समाज का गुनहगार बन गया. सलीम खान के मुताबिक पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह सब झूठे हैं. हिरण शिकार का कोई कैसे झूठा केस बना सकता है?'बूड़िया ने बताया, 'मेरे कांकाणी गांव के पास ही यह शिकार हुआ है, जिसके 20 चश्मदित गवाह भी हैं. पुलिस ने हिरण बरामद करने के साथ ही हथियार बरामद किए है. पुलिस और वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है. कोर्ट ने इस मामले में उनको सजा भी सुनाई है. झूठा यह केस नहीं, सलमान खान और उनका पूरा परिवार है. बिश्नोई समाज पर रिश्वत जैसा आरोप लगाया है. ऐसा हो ही नहीं सकता. हमारे ब्लड में ऐसा नहीं है. 363 पेड़ों को बचाने के लिए जिस समाज के कई लोग शहीद हो जाए, उन पर इस तरह के आरोप लगाकर वह हमारे दूसरी बार गुनहगार बन चुके हैं.'
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं