पन्ना।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दिव्यांग बेटी को प्रदान किया गया लैपटॉप।

कलेक्टर संजय कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के द्वारा दिया गया लैपटॉप।

एंकर

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप 19 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दिव्यांग बेटी को उच्च शिक्षा की पढ़ाई हेतु लैपटॉप प्रदान किया गया ताकि वह अपनी आगे की पढ़ाई अच्छी तरह से कर सके।

बीओ

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ऊदल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कलेक्टर संजय कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के द्वारा दिव्यांग बेटी जागेश्वरी गर्ग पिता शालिगराम गर्ग निवासी नादान पोस्ट हरदुआ खमरिया तहसील रैपुरा जिला पन्ना को उच्च शिक्षा हेतु लैपटॉप प्रदान किया गया है जागेश्वरी अभी बी.ए. सेकेंड ईयर की पढ़ाई हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से कर रही है कलेक्टर द्वारा दिव्यांग बेटी की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है एवं सागर में रहने एवं खाने हेतु 50 हजार रुपये की नगद राशि भी प्रदान करने की बात कही।