मेहराना से देहित तक 4 किमी सड़क के निर्माण में बाधा डालने वाले बिजली के पोल हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। निर्माणाधीन सड़क का काम अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे राहगीरों को गिट्टी में गिरकर चोटिल होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व उपसरपंच जानकी लाल सैनी, समाजसेवी मुरारी सैनी, बाबूलाल, नवल किशोर, सत्तीश सैनी, जितेंद्र सैनी और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क पर लगे बिजली के पोल नहीं हटेंगे, तब तक सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा।

ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर सभी संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपा है और जिला कलेक्टर, एसडीएम तथा संभागीय आयुक्त को भी इस समस्या से अवगत कराया गया। दैनिक भास्कर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

आज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और शीघ्र पोल हटाने तथा अधूरे सड़क निर्माण का काम शुरू करने की मांग की।