छात्राओं को दी भारत छोड़ो आन्दोलन के इतिहास की जानकारी
बून्दी। गुरुवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ संदीप यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने भारत छोड़ो आन्दोलन के इतिहास के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ चम्पा अग्रवाल ने भारत को आज़ादी दिलवाने में शहीदों के बलिदान और भारतीय सैनिकों की आज़ादी के लिए किए गए संघर्ष के इतिहास जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी मुस्कान गोदिका ने आभार जताया।