जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सेंट्रल जेल के एक कैदी को इलाज के लिए लाया गया है। कैदी टीबी रोग से ग्रस्ति था, लेकिन जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद अस्पताल से लेकर जेल प्रशासन तक हड़कंप मच गया।

अस्पताल में कैदी का इलाज डॉ. यूएन शर्मा द्वारा किया जा रहा है। जेल में कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बुधवार को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी जांच की गई। जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी एहतियात बरती जा रही हैं। फिलहाल, कोरोना व टीबी रोग ग्रसित मरीज कैदी को चर्म रोग विभाग के महिला वार्ड में भर्ती किया गया। जहां कोविड की दवा एवं इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। कोरोना पीड़ित कैदी की सुरक्षा में चार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कोरोना संक्रमित कैदी जब वार्ड के अंदर सोता है, तब बाहर सुरक्षाकर्मी पहरेदारी कर रहे होते हैं।

बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1300 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में अभी तक कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर चार करोड़, 46 लाख, 99 हजार 418 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में नए मामलों की यह संख्या पिछले 140 दिनों में सबसे अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 30 हजार 816 हो गई।