बालोतरा, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में पर्यावरण प्रदूषण मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदुषण मण्डल बालोतरा को पर्यावरणीय नोर्म्स के अनुसार अवैध औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने नगर परिषद को अवैध औद्योगिक इकाईयों का चिन्हिकरण करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। उन्होने विकास अधिकारी बालोतरा को ग्रामीण क्षेत्र में अवैध औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ अपने-अपने क्षेत्र में अवैध इकाईयों संचालित पाये जाने पर क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदुषण मण्डल बालोतरा से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं ग्रामीण क्षेत्र में अवैध इकाईयों का चिन्हिकरण कर सूची भिजवाने के निर्देश दिये।

उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस प्रशासन को बालोतरा उपखण्ड में अवैध इकाईयों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान संबंधित टीम को आवश्यकता अनुसार पुलिस बल उपलब्ध करवाये हेतु निर्देशित किया।

बैठक में नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार, विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।