कोटा(बीएम राठौर). गत दिनों बूंदी जिले के तलवास गांव में संचालित गुरुकुल में एक भयंकर हादसा हुआ, जो अचंभित करने वाला है उक्त हादसे में गुरुकुल में अध्ययन रत दो ब्राह्मण बच्चों की जुलूसने से मृत्यु हो गई और एक गंभीर घायल है, जिसका जयपुर चिकित्सालय में इलाज चल रहा है इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। वहीं विप्रा फाउंडेशन के कोटा देहात अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि इसी बात से नाराज होकर सांगोद तहसील के गांव गांव से ब्राह्मण समाज के लोग सांगोद चैतन्य हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए जहां पर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद जुलूस के रूप में सैकड़ो की संख्या में वाहनों पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई। तलवास गुरुकुल हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाए एवं मृत परिवारों को सरकारी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसो की पूर्णवृति ना हो सके। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन तहसील के अध्यक्ष ओम शर्मा, भूलाहेडा मंडल के अध्यक्ष महावीर शर्मा, बपावर नगर के अध्यक्ष श्याम शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सत्यनारायण शर्मा, काका वेंकटेश्वर शर्मा, सीताराम शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, जिला कार्यकारिणी के रोहित जोशी, चंद्र प्रकाश शर्मा, मोहन तिवारी, प्रभात ओदचय, श्याम मनोहर शर्मा, सुरेश शर्मा ,भोला, हेमंत नंदवाना,मनोज तिवारी, रामस्वरूप शर्मा, लालचंद शर्मा, महेंद्र शर्मा, पवन शर्मा सहित सैकड़ो ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे और एक स्वर में न्याय की मांग की, जल्दी ही मुख्यमंत्री से भेंट कर सारे मामले से अवगत कराया जाएगा।