निज्जर हत्या मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद फिर गहरा गया है। कनाडा सरकार ने 15 अक्टूबर को भारत पर आरोप लगाया था कि भारत ने लॉरेंस गैंग का इस्तेमाल कर कई लोगों की हत्या कराने की कोशिश की।इस पर गुरुवार (17 अक्टूबर) को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "हमने कई बार लॉरेंस गैंग से जुड़े लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की, पर कनाडा की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।"भारत ने कनाडा को ल़ॉरेंस गैंग से जुड़े 5 लोगों के नामों की जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने गुरजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह गिल, लखबीर सिंह लांडा और गुरप्रीत सिंह को भारत भेजने की मांग को लेकर कई बार कनाडा से रिक्वेस्ट की, पर उनकी तरफ से एक बार भी जवाब नहीं आया। विदेश मंत्रालय ने कहा, "कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर निज्जर की हत्या के आरोप लगाए, पर एक साल में कोई सबूत नहीं दिया।" जायसवाल ने कहा- ट्रूडो खुद अपने बयानों से भारत पर लगाए आरोप को झूठा साबित कर रहे हैं।उन्होंने कहा, "हमारे डिप्लोमेट्स पर लगाए गए झूठे आरोपों को हम पूरी तरह से खारिज करते हैं।" कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कल शाम (16 अक्टूबर) कनाडा सरकार के एक आयोग के सामने पेश हुए थे।इस दौरान उन्होंने ये माना कि पिछले साल सितंबर 2023 में जब उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया था, तब उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी। कोई ठोस सबूत नहीं था।