राजस्थान में इस बार दीपावली से सर्दी का आगाज हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दीपावली से पहले उत्तर भारत के राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी 24-25 अक्टूबर को हो सकती है। अगर बर्फबारी होती है तो राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एरिया में रात में सर्दी बढ़ने की संभावना है।मौसम विशेषज्ञों की माने तो 24-25 अक्टूबर को उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत पीओके के गिलगित बाल्टिस्तान एरिया में एक स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है। इस सिस्टम की तीव्रता इतनी ज्यादा होने की संभावना है कि इससे इन राज्यों में सीजन की पहली अच्छी बर्फबारी हो सकती है।वहीं, इस सिस्टम के असर से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के एरिया में भी बादल छाने, बारिश होने की संभावना है। जब ये सिस्टम खत्म होगा तो 26-27 अक्टूबर से उत्तर से बफीर्ली हवा शुरू हो सकती है। उससे मैदानी राज्यों में तापमान गिरने के साथ सर्दी बढ़ सकती है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं