वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से बड़ी उपलब्धि को हासिल किया गया है। कंपनी ने अपने मानेसर प्‍लांट से एक करोड़वीं गाड़ी को बनाने का कीर्तिमान (Maruti Suzuki Motors 1 crore Milestone) बनाया है। कंपनी मानसेर प्‍लांट में किन-किन वाहनों का उत्‍पादन करती है। कब से इस प्‍लांट को शुरू किया गया था। किन देशों में यहां से बनी कारों का एक्‍सपोर्ट किया जाता है। आइए जानते हैं।

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki कई बेहतरीन वाहनों को बाजार में ऑफर करती है। साथ ही बड़ी संख्‍या में वाहनों का एक्‍सपोर्ट भी करती है। इनमें से कई वाहनों को हरियाणा के मानेसर प्‍लांट में बनाया गया है। मानेसर प्‍लांट से मारुति ने किस तरह की उपलब्‍धि (Suzuki Motors 1 crore Milestone) को हाल में हासिल किया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

हासिल की उपलब्धि

मारुति की ओर से मानेसर प्‍लांट में एक करोड़ कारों के उत्‍पादन की नई उपलब्धि को हासिल कर लिया गया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक 18 सालों के दौरान इस प्‍लांट से इस उपलब्धि को हासिल किया गया है।