भारत में वर्ष 2030 तक 6जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। बुधवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 6जी पर आयोजित कार्यक्रम में टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 6जी सेवा से जुड़ी तकनीक के विकास के लिए भारत में प्रचुर अवसर है। सिंधिया ने कहा कि 6जी सेवा के तहत इंटरनेट की स्पीड अभूतपूर्व होगी और इसकी गुणवत्ता भी सर्वश्रेष्ठ होगी।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हमारी 6जी सेवा के मानक व नियामक ऐसे होने चाहिए जिससे सभी को सस्ते दाम पर यह सेवा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि तभी सही मायने में 6जी सेवा का लाभ मानव जाति को मिल सकेगा। बुधवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 6जी पर आयोजित कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि 6जी सेवा से जुड़ी तकनीक के विकास के लिए भारत में प्रचुर अवसर है।
2030 तक भारत लॉन्च करेगा 6G सेवा
भारत में वर्ष 2030 तक 6जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। संचार मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सेंटर फार डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने तो 6जी से संबंधित विभिन्न अनुसंधान पर काम शुरू कर दिया है।