मुंबई। पिछले कुछ दिनों से विमानों को उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान नौ विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके चलते कुछ उड़ानों में देरी हुई, कुछ का मार्ग बदला गया और कुछ को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इन धमकियों के बाद सरकार ने देशभर के हवाई अड्डों से उड़ने वाले विमानों में एयर मार्शल की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के ब्लैक कैट कमांडो को संवेदनशील राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूट के विमानों में तैनात किया जाएगा।