बूंदी । भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के जन्मदिन पर शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । मीरा गेट स्थित जंगल की बगीची में गोवंश को चारा डाला , मालन मासी बालाजी पर पक्षियों को दाना डाला गया । सभी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अग्रवाल को माल्यार्पण किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस दौरान अभिषेक जैन पार्षद मानस जैन जगदीश राजपुरोहित मनमोहन धाभाई महावीर जैन जसविंदर सिंह कौशल त्रिवेदी रवि शर्मा अमित शर्मा हेमंत मीणा संजय भूटानी विनोद श्रृंगी रतनदीप छाबड़ा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।