बाल श्रम,बाल विवाह,महिला एवं बच्चो,नशा मुक्त की पाठशाला
रेवदर।अनादरा पुलिस विभाग सिरोही,जन चेतना संस्थान आबूरोड, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनादरा में "परवाज" अभियान की तहत बाल विवाह,बाल श्रम,महिला एवं बच्चो,के खिलाफ तो अपराथ सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर जन जागरूक अभियान में सवांद कार्यक्रम हुआ। जन चेतना संस्थान, आबूरोड के प्रतिनिधि तरूण कुमार द्वारा बच्चों को बच्चों की शिक्षा, और बाल श्रम, बाल विवाह और बाल यौन शोषण सहित, किसी भी प्रकार के शोषण एवं दुर्व्यवहार से सुरक्षा को लेकर जानकारी दी साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह एवम् यौन शोषण, नशा मुक्ति सहित को लेकर शपथ दिलाई गई। वही प्रधानाचार्य कामिनी परिहार ने गुड़ टच बेड टच,महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा के बारे में बताया। इस मौके पर अनादरा थाना से ASI मंगल सिंह जी ने भी पोक्सो ओर बाल श्रम के बारे में जानकारी दी । इस प्रकार जन चेतना संस्था की टीम, ASI मंगल सिंह जी एवं बीट कांस्टेबल अम्बा की उपस्थिति में बाल विवाह, नशा मुक्ति,महिला एवं बच्चो का जन जागरूकता अभियान सफल हुआ।