दरंग जिले के मंगलदे सदर पुलिस को बृहस्पतिवार को एक बड़ी सफलता मिली है।मंगलदे सदर पुलिस ने सात चोर को चोरी के सामग्री के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही है साथ ही ड्रग्स की दो कंटेनर भी जब्त कर लिया है. मोबाइल फोन और कुछ नकद राशि 2300 रूपये मिला । उल्लेखनीय है कि मंगलदे सदर पुलिस थाना प्रभारी अधिकारी मुकुट काकति से प्राप्त जानकारी इन सात चोरो के गेंग में दो ड्रग्स तस्कर थे इसलिए पकड़े गए आरोपियों में पांच चोर और दो ड्रग्स व्यापारी के आरोप में जेल भेजा गया है साथ ही बताया कि मंगलदे सदर थाना के उपनिरीक्षक कृष्ण कांत लश्कर के नेतृत्व में गया मंगलदै पुलिस की टीम ने छापामारी कर दो कन्टेनार और दो मटर, दो चाइकल और दो ग्रिल मशीनें बरामद कीं.
उल्लेखनीय है कि चोर ने दो कन्टेनार तालाब में छिपाकर रखा था। इस संबंध में मंगलदे सदर पुलिस थाना प्रभारी मुकुट काकटी ने कहा कि बुधवार को शाम को मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर मंगलदै सदर आरक्षी थाने के टीएसआई को इस अभियान की जानकारी दी गई और अभियान चलाया गया ।जिसमें दो नशीले पदार्थ ची ची के साथ 2300 रूपये प्राप्त किया इसके बाद ओर एक सूचना के मुताबिक राज आहमेद नाम का एक युवा को गिरफ्तार कर लिया ओर मंगलदै चहर के वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 6 में से लेकर पानबारी तक अभियान चलाया ओर पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया . इन चोरों के पास दो साइकिल,दो ग्रिल मेसिन ओर कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिला ।मंगलदे सदर पुलिस थाने का प्रभारी अधिकारी मुकुट काकटी अंत में कहा कि ये अभियान अगले दिनों में भी जारी रहेगा ।