हाल ही में राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में 2 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है. वहीं इस पर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश में पकड़ी गई करीब 2 हजार करोड़ की ड्रग्स राजस्थान के सीमावर्ती जिले से आयी है. इस पर कांग्रेस नेता और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा राज्य में अपराधों का ग्राफ गिरने का दावा कर रहे हैं. लेकिन दूसरे राज्य में कहा जा रहा है कि राजस्थान से 2 हजार करोड़ की ड्रग्स आई है. ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा को स्पष्ट करना चाहिए कि इनमें कौन सही है.टीकाराम जूली ने कहा, राजस्थान में नशे के कारोबार की जड़ें फैले होने का मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का दावा सही है तो यह बहुत गंभीर और चिंताजनक बात है. अगर मध्य प्रदेश सरकार झूठी तोहमत लगा रही है तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका सार्वजनिक रूप से खुलासा करें. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि मध्य प्रदेश के भोपाल में 1814 करोड़ रुपये और झाबुआ में 168 करोड़ रुपये की ड्रग्स की दो खेप पकड़े जाने पर वहां के वरिष्ठ मंत्री जो बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं. वे राजस्थान पर आरोप लगा रहे हैं कि ड्रग्स के कारोबार की जड़ें राजस्थान में फैली हुई हैं. जूली ने कहा कि यह आरोप बहुत गंभीर है और राज्य के मुखिया जो गृह मंत्री भी हैं. उन्हें इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं