सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोपा का विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से गठबंधन होगा या नहीं यह अभी तक असमंजस में है। इसका पता भी आगामी दिनों में लग जाएगा। लेकिन इधर अब बेनीवाल ने खुद ही एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गठबंधन के लिए कुछ शर्तें भी सामने रखी हैं। साथ ही खींवसर सीट से किसे प्रत्याशी बनाया जाए, इसका भी उन्होंने खुलासा कर दिया है। बेनीवाल ने कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र मेरे परिवार की तरह है। लोकसभा चुनाव के बाद मैंने खींवसर क्षेत्र के दौरे भी किए हैं। कांग्रेस से बात कर रहे हैं। गठबंधन होता है दो-तीन दिन में हो जाएगा। यदि गठबंधन नहीं होता है तो रालोपा राजस्थान में तीन-चार जगह चुनाव लडेगी। इनमें देवली-उनियारा, झुंझुनंू और एकाध जगह और हैं। यदि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन होता है तो हम दो विधानसभा सीट की डिमांड कर रहे हैं। इनमें खींवसर के अलावा देवली-उनियारा सीट हैं। वहां पिछले चुनाव में हमारी पार्टी को अच्छे वोट मिले थे। खींवसर में आठ चुनाव लगातार हम व हमारे परिवार के सदस्य जीते हैं। यहां पर खुद जनता ही चुनाव लड़ती है। उम्मीदवार भी जनता की पसंद का होता है। इस बार भी उम्मीदवार भी जनता की पसंद का होगा। दो दिन लोगों को एकत्रित करेंगे। वे ही तय करेंगे कि उम्मीदवार किसे बनाया जाए। इस बार भाजपा को खींवसर की जनता शिकस्त देगी।
हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, रालोपा का कांग्रेस से गठबंधन होगा तो केवल इन शर्तों पर होगा, अन्यथा नहीं
 
  
  
  
   
  