शिक्षक स्नेह मिलन समारोह राजराजेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित केशोरायपाटन 

राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) उपशाखा के.पाटन का शिक्षक स्नेह मिलन समारोह चर्मण्यवती नदी के किनारे स्थित राजराजेश्वर मंदिर परिसर में उपशाखाध्यक्ष अंकित गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम प्रदेश अतिरिक्त्त महामंत्री योगेश शर्मा प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रतिनिधि तुलसीराम नामा व जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया अतिथि रहे। उपशाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का अभिनंदन व स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर की गई।प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी भारतमाता के सपूत है। हम सभी को राष्ट्र प्रथम का विचार कर कार्य करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षामंत्री मदन दिलावर की पहल पर एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करना चाहिए। साथ ही यह संकल्प लेना चाहिये कि पौधा अपना जीवनकाल पूर्ण करे। पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाली प्लास्टिक आदि वस्तुओं से परहेज तथा स्वदेशी वस्तुएं उपयोग लेने पर भी जोर दिया। सभी शिक्षकों से पंच परिवर्तन यथा पर्यावरण सरंक्षण स्वदेशी(वस्तु,भाषा,व्यवहार, गणवेश,संस्कृति),कुटुंब प्रबोधन सामाजिक समरसता नागरिक कर्तव्य से समाज जागरण का कार्य करने के लिए आग्रह किया। बून्दी जिले में संगठन के कार्यों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का निर्माण करने की प्रशंसा की।

 प्रदेश अतिरिक्त्त महामंत्री योगेश शर्मा ने संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की बदौलत ही मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा के दौरान शिक्षको की वेतन विसंगतियों को सितम्बर माह में दूर करने की बात कही और सभी कार्यकर्ताओ की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा एक पौधा माँ के नाम लगाकर ईश्वरीय कार्य करने की बात कही।जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया ने जिले में लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने व उनका संरक्षण की बात कही तथा उच्च पदाधिकारियों को शिक्षक समस्याओ से अवगत करवाया। कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य एवम् संभाग मीडिया प्रभारी सुरेश बैरागी ,विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर मातृ शक्ति संयोजिका मधु शर्मा जिला सभाध्यक्ष अनीश गुर्जर जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल यादव जिला अतिरिक्त महामंत्री प्रदीप यादव जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल मेघवाल रामराज मीणा जिला कार्यकारिणी प्रतिनिधि सुखवीर सिंह राधेश्याम मीणा रामस्वरूप नागर नवीन मूंदड़ा गोपाल मेहरा योगेश शर्मा राजेंद्र शर्मा पुष्पेंद्र सिंह कमलेश चौधरी गजेंद्र मेघवाल प्रेमशंकर सैनी जिला महिला उपाध्यक्ष गीता मेहरा जिला मीडिया प्रमुख अशोक नागर उपशाखाध्यक्ष महेंद्र गौड़ सुगनचंद मीणा मुकेश गुर्जर मानसिंह गुर्जर गोविंदलाल मीणा तथा उपशाखा मंत्री लोकेश शर्मा नरेश मीणा सत्यप्रकाश महावर महिला मंत्री नीलम गौतम रुक्मणि शर्मा अनिता श्रृंगी ललतेश नागर शिवा गुर्जर हेमलता गौतम कविता शर्मा सपना शर्मा शिल्पा मेहता प्रीति शर्मा उमेश गोयल अनिल सैनी योगेंद्र शर्मा सत्यप्रवीन पांडे शिवराज वर्मा सत्यनारायण सेन विकास सेन महेश सेन विशेष चौधरी बृजराज गुर्जर दिनेश मीणा द्वारकीलाल सेन अमन शर्मा दुर्गाशंकर मीणा बद्रीनारायण वर्मा रामराज नागर नवीन ईनाणी अतिवीर जैन राधेश्याम शर्मा नरोत्तम गौतम दीनबंधु गौतम अशोक नागर पार्थ जोशी जितेंद्र मेघवाल किरण पारेता रामेश्वर सैनी रजनीश आचार्य आदि पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखामंत्री विजय मिलिंद ने किया