केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है, इसके लिए अनुदान की सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। श्री चौधरी मंगलवार को बूंदी जिले के तालेडा कस्बे में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान किसानों और आमजन को सम्बोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय कृ़षि राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेत़त्व में देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को निरंतर सरकार की ओर से बड़ी राहत दी जा रही है। किसान कल्याण दिशा में केंद्र सरकार ने एमएसपी की राशि में बढ़ोतरी की है।