मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में दीपावली त्यौहार के दौरान प्रदेशवासियों को शुद्ध और मिलावट हीन खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए राज्य से लेकर ग्राम स्तर तक दीपावली विशेष अभियान चलाया जाकर मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिले में अभियान की शुरुआत विगत 7 अक्टूबर से हो गई है।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने बताया कि यह अभियान जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के निर्देशन में किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा इस अभियान के लिए जिले में जिला कलेक्टर के माध्यम से टीमें गठित की गई है। अभियान के दौरान खाद्य व्यापारियों को हाइजीन एवं सैनिटेशन का पूर्ण ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं जिले में डिकॉय ऑपरेशन चलाते हुए मिलावटखोरों की दुकानों, गोदामों, निर्माण इकाइयों तथा अन्य गुप्त स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है।