जयपुर में जुटे 100 से ज्यादा विद्वानों ने कहा कि 31 अक्टूबर को देशभर में दीपावली मनाई जाएगी। दीपावली की तारीख पर चल रहे असमंजस को लेकर मंगलवार को जयपुर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में 'दीपावली निर्णय' विषय पर विशेष धर्मसभा आयोजित की गई। सभा के अध्यक्ष महाराजा संस्कृत कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. रामपाल शास्त्री ने कहा- सभी की सहमति से 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है।इससे पहले, सभा के संयोजक प्रोफेसर मोहनलाल शर्मा ने कहा- दीपावली को लेकर मतभेद चल रहा था। इसे लेकर विद्वानों को काफी कष्ट हुआ कि हमारे त्योहार पर ऐसा नहीं होना चाहिए। अखिल भारतीय विद्वत परिषद ने इस पर यह बैठक बुलाई। इससे दीपावली के दिन को लेकर स्पष्ट एक निर्णय आमजन तक जा सके।सभा में देश के करीब 100 प्रख्यात ज्योतिषाचार्य, धर्मशास्त्री और संस्कृत विद्वान शामिल हुए।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं