Vivo X200 सीरीज चाइना में लॉन्च हो गई है। लेटेस्ट सीरीज में Vivo X200 Pro Mini समेत तीन स्मार्टफोन लाए गए हैं। इसमें 4500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है। यह कंपनी का सबसे लेटेस्ट चिपसेट है। इसमें 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही इनमें सोनी का कैमरा दिया गया है।
मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट के लॉन्च के बाद वीवो ने चाइनीज बाजार में अपनी फ्लैगशिप X200 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट सीरीज में वीवो X200 और वीवो X200 प्रो शामिल हैं, जो वीवो X100 और वीवो X100 प्रो के सक्सेसर के तौर पर आए हैं। इसके साथ ही डाइमेंशन 9400 SoC वाला वीवो X200 सीरीज में बिल्कुल नया वीवो X200 प्रो मिनी भी शामिल है। X200 सीरीज की कीमत कितनी है और क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। आइए जानते हैं।
प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट
Vivo X200
- 12GB+256GB- CNY 4,299 (लगभग 51,000 रुपये)
- 12GB+512GB- CNY 4,699 (लगभग 55,700 रुपये)
- 16GB+512GB- CNY 4,999 (लगभग 59,200 रुपये)
- 16GB+1TB- CNY 5,499 (लगभग 65,200 रुपये)
Vivo X200 Pro - प्रो वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,850 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट CNY 6,799 (लगभग 80,600 रुपये) में आया है। यह सैटेलाइट एडिशन फोन है। एकदम नए Vivo X200 Pro Min के बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,800 रुपये) है।
वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो में टाइटेनियम, सैफायर ब्लू, नाइट ब्लैक और व्हाइट मूनलाइट कलर मौजूद हैं। वहीं, नए मिनी वेरिएंट में टाइटेनियम ब्लू, माइक्रो पाउडर (पिंक), स्ट्रेट फॉरवर्ड (व्हाइट) और सिंपल ब्लैक कलर लाए गए हैं।