भाजपा फीडबैक के आधार पर उप-चुनाव में कैंडिडेट उतारेगी. हर एक सीट पर टिकट के दावेदारों तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है. इसके बाद बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और दूसरे नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रत्याशियों के पैनल पर अपनी राय दे दी है. अब भाजपा हाईकमान इन नामों पर फील्ड में सर्वे कराएगी. पार्टी के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा. सर्वे और फीडबैक में जीतने वाले प्रत्याशी को भाजपा टिकट देगी. आचार संहिता घोषित होते ही सातों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी. बीजेपी उप-चुनाव में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और कामों को लेकर मतदाताओं तक जाएंगे. हर कार्यकर्ता हो हर मतदाता को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. टिकट तय करने से पहले सभी दावेदारों को पार्टी विश्वास में लेगी, जिससे पार्टी में बगातव नहीं हो. डैमेज कंट्रोल के लिए सभी सातों सीटों पर पार्टी पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों को लगा दिया गया है.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं