लापरवाही बरतने वाले वाहनों पर होगी अब कार्रवाई 

टोंक में बिना फिटनेस दौड़ वाहन मालिक व चालक सावधान हो जाएं।

परिवहन विभाग आगामी दिनों अब शख्त रवैया अपनाने जा रहा है।

लापरवाह वाहन मालिकों के चलते सरकार को राजस्व व पर्यावरणीय नियमों अनदेखी को लेकर अब परिवहन विभाग जाग गया है ।

जिला परिवहन अधिकारी सम्पतराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना फिटनेस के संचालित वाहनों पर अब पंजीयन निरस्त किया जाएगा।

विभाग ने चेतावनी देते हुए बिना फिटनेस संचालित वाहन बुधवार 20 अक्टूबर तक वाहनों का फिटनेस करवा लें । इसके बाद विशेष अभियान चलाकर अपंजीकृत वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।