वृक्ष मित्र टीम ने जिला कारागृह बूंदी में किया वृक्षारोपण

 जिला कारागृह बूंदी में वृक्ष मित्र टीम द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपाधीक्षक महोदय कमलेश कुमावत, सुरक्षा प्रभारी अभिन्द्र कुमार, प्रहलाद यादव, लादूराम और अन्य स्टाफ ने सक्रिय रूप से सहयोग दिया। वृक्ष मित्र टीम के सदस्यों में ओजस्व प्रताप सिंह, इशिका, वंशिका, सुयश शर्मा, शुभम लखोटिया, दिव्यांशु माहेश्वरी, अमन जैन, आपीक जैन, ध्वनि जैन, अक्षित पारेता, चिराग जैन, पियूष माहेश्वरी, आशुतोष बहेडिया और दीपक नगर शामिल थे।

वृक्ष मित्र समूह बूंदी शहर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य कर रहा है और उनका मुख्य लक्ष्य पूरे बूंदी में 1 लाख पेड़ लगाकर शहर को ठंडा और हरा-भरा बनाना है। वृक्ष मित्र को इस नेक कार्य के लिए स्थानीय लोगों के दान और सहयोग की आवश्यकता है। 

धन के लिए शुभम लखोटिया (8209604293) से संपर्क करें या प्रतिष्ठान, दिनेश आयुर्वेदिक, दवाइंडिया मेडिकल स्टोर पर दान कर सकते हैं।