टोंक जिले के गांव गुड़ा आनंदपुरा में सोमवार को भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सन्त श्रीं श्री 1008 स्वामी श्री देवानंद गिरी जी महाराज ने चरणक्या आश्रम ने गणेश वन्दना के साथ भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

गुड़ा आनंदपुरा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने महाराज का फूल मालाओं गुरु महाराज के जयकारों से जोरदार स्वागत किया।

महाराज ने कार्यक्रम के भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों को जयकारे लगाने को मजबूर कर दिया ।

इस दौरान महाराज ने लोगों गुरु वंदना, गुरु का महत्व बताते हुए भवसागर पार केवल भक्ति को बताया।मानव जीवन अवगुणों से भरा है।

ज्ञानी लोगों शरीर को कष्ट देकर भक्ति करते हैं।

भगवान को प्राप्त करने के बुद्धि से भगवान की भक्ति कर भगवान को केवट बनाकर भवसागर से पार होता है।

इस दौरान अन्य गायकों एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर धार्मिक संगीत का समां बांधा 

इस बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे