भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा कोटा की ओर से 15 दिसम्बर को 11 जोड़ों का निशुल्क सर्वजातीय सरल सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन एडिशनल कमिश्नर सुनीता डागा द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम संयोजिका सारिका मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के निमित्त सोने की लोंग, चाँदी की पायल, चाँदी की बिछिया, डबल बेड, लोहे की अलमारी, दुल्हन का लहंगा, साड़ी, दुल्हे का सूट, बर्तन, दो कुर्सियाँ, गद्दे, सूटकेस, कंबल, टेबल फेन, मिक्सर ग्राइंडर, कूकर, बाटी ऑवन, बेडशीट, तकिये, सुहाग के सामान, प्रेस, बाल्टी मग, टावल, चौकी आदी प्रत्येक वर- वधु के जोड़े को दिए जाएगी। 

अध्यक्ष अमिता मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद के निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा, क्षेत्रीय संस्कार प्रमुख किशन पाठक, प्रान्तीय अध्यक्ष रवि विजयवर्गीय, हॉस्पिटल सेवा संस्थान के रूप सचिव राजकुमार गुप्ता , प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अरविंद गर्ग, शाखा कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल के साथ साथ अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेह गुप्ता द्वारा किया गया।