साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से हैचबैक से लेकर मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के बीच एक दो नहीं बल्कि चार EV लाने की तैयारी की जा रही है। हुंडई इनको कब तक पेश (Upcoming Hyundai EVs in India) कर सकती है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक दो नहीं बल्कि चार वाहनों को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी किस सेगमेंट में किस गाड़ी को कब तक लॉन्च (Upcoming Hyundai EVs in India) कर सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आएंगी चार इलेक्ट्रिक कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की योजना अगले कुछ महीनों के दौरान भारतीय बाजार में चार नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की है। कंपनी की ओर से अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि हुंडई की मास सेगमेंट वाली पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को साल 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।