राजस्थान के पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने कहा कि परीक्षाओं में धांधली को लेकर एसओजी की जांच जारी रहेगी, जब तक की अंत तक नहीं पहुुंच जाएंगे। रविवार को दौसा आए डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तफ्तीश में कोई और आरोपी निकलेगा तो गिरफ्तारी भी होगी। जांच बंद नहीं करेंगे, जब तक संतुष्ट नहीं हो जाएं। पुलिस महानिदेशक यूआर साहू के बयान के बाद फर्जी तरीके से नौकरी लगने वाले अभ्यर्थियों की टेंशन बढ़ गई। गौरतलब है कि गत वर्षों में हुई भर्ती परीक्षाओं में धांधली व पेपर लीक मामले की जांच पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार कार्रवाई कर रहा है। एसआई पेपर लीक मामले में भी अब तक 44 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोग एसओजी के हत्थे चढ़ चुके है। निचले स्तर के पुलिस कार्मिकों के जनता का सहयोग नहीं करने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि आमजनता से सहयोग बनाकर रहने का निर्णय राज्य सरकार व पुलिस विभाग का है। अगर कोई इसे नहीं मानता है तो मानना पड़ेगा। सरकारी नौकरी नियम-कायदे से चलती है
Rajasthan Paper Leak पर DGP का बड़ा बयान, जांच को लेकर किया ये दावा, फर्जी अभ्यर्थियों की बढ़ी टेंशन
