बूंदी। तलवास के श्मशान स्थल पर  समस्याओं के समाधान हेतु बार बार शासन प्रशासन को अवगत करवाने के पश्चात भी समाधान नही होना दुखदः है। ग्राम स्तर पर होने वाली त्रिस्तरीय जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर को भी लिखित मे आवेदन देने के पश्चात भी समाधान आज तक नही हो पाया है।
    श्मशान स्थल पर दांह संस्कार हेतु निर्मित चबुतरे के चारों तरफ कटिली झांडिया, जुलीफ्लोरा ने चबुतरे को घेर रखा है। हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार अग्नि संस्कार से पूर्व परिजन तीन परिक्रमा नगें पैर करते है। दांह संस्कार के बाद अग्नि संस्कार स्थल के नंगे पैर तीन परिक्रमा करनी होती है। नंगे पैर कांटो के ऊपर से गुजरना व्यवस्था के नाम पर अव्यवस्था को उजागर करती है। चबुतरे के चारों तरफ परिक्रमा मार्ग मे पांच पांच फिट इन्टरलाँकिग करवाने, टीनशेड के चद्दर बदलवाने, एक नया चबुतरा बनवाने, टूटी हुयी बाउंड्री वाल को सही करवाने, मुख्य दरवाजे पर फाटक लगवाने, स्नान व पीने हेतु पानी की टंकी का निर्माण करवाने, बैठने हेतु बैंचे लगवाने, समतलीकरण करवाने, मुख्य सडक मार्ग से दांह संस्कार स्थल तक सडक या इन्टरलाँकिग करवाने हेतु मूलचंद शर्मा, समाजसेवी व सचिव, तलवास ग्राम विकास संस्थान/समिति के माध्यम से लम्बी अवधि से बार बार निवेदन करने के उपरांत आश्वासन के अलावा आज तक कोई कार्यवाही नहीं होना बडे ही खेदः का विषय है। तलवास जैसे शिक्षित व बडे गांव की यह स्थिति है तो छोटे गांव, ढाणी, मजरा की सुध लेने वाला तो कोई भी नहीं है। सरकार के राजकीय अधिकारी प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों को इस सम्बन्ध में अवश्य ही ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। श्मशान के लिऐ सरकार द्वारा कार्य करवाने हेतु विशेष प्राँवधान किया हुआ है।शमशान के द्वार पर सभी को आज नही तो कल, कल नही तो परसों सभी को चलना ही है। ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन को इस विषय मे गंभीरतापूर्वक चिन्तन करने की आवश्यकता है।
     तलवास निवासी मूलचंद शर्मा ने पुनः सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत, तलवास को लिखित मे पत्र भिजवा कर पुनः इस पत्र में अंकित समस्त कार्य करवाऐ जाने का अनुरोध किया गया है। पत्र में अंकित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं की तरफ ध्यान आकर्षित कर श्मसान से सम्बंधित व्यवस्थाओं मे सुधार लाऐ जाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर कार्य करवाऐ जाने की जरूरत  है। 
   शनिवार को भी स्वर्गीय सत्यनारायण जोशी सेवा निवृत अध्यापक एवं भामाशाह के रूप में पहचान रखने वालो के दांह संस्कार मे सैकडों व्यक्तियों ने सम्मिलित होने पर इस स्थान पर आज तक भी अपेक्षित कार्य नही होने पर सक्षम अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध भी आक्रोश प्रकट किया है। उपस्थित जन समुदाय नें अब तक भी कार्य नही होने पर नाराजगी प्रकट की है साथ ही अविलम्ब कार्य की स्वीकृति जारी करवाने का भी अनुरोध किया है।