कोटा जिले के बुढादित थाना क्षेत्र में फॉरेस्टकर्मियों की ओर से दो युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंडावरा वन विभाग चौकी का घेराव किया और दोषी फॉरेस्टकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। सूचना पर डीएसपी इटावा सहित रेंजर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि फॉरेस्टकर्मियों ने शराब के नशे में गांव के युवकों से मारपीट की है। स्थानीय निवासी रवि स्वामी ने बताया- घटना रविवार रात साढ़े 8 बजे के आस-पास की है। गांव के दो युवक जयराम (22) और कपिल (20) खाना खाकर टहलने निकले थे। मंडावरा रोड पर नाले के पास फॉरेस्टकर्मी महेंद्र, सत्यनारायण व प्रहलाद ने दोनों युवकों को रोका और डंडों से मारपीट की। फॉरेस्टकर्मी शराब के नशे में थे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

युवकों ने घटना के बारे में ग्रामीणों को बताया, जिसके बाद इकठ्ठा होकर फॉरेस्ट चौकी पर पहुंच गए। 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने मंडावरा फॉरेस्ट चौकी पर डेढ़ घंटे धरना दिया। रेंजर व पुलिस अधिकारी मौके पर आए। पुलिस आरोपी फॉरेस्ट कर्मियों को मेडिकल के लिए लेकर गई।

फॉरेस्टकर्मियों का करवाया मेडिकल

घड़ियाल रेंज इटावा रेंजर दुर्गेश कहार ने बताया- ग्रामीणों ने फॉरेस्ट कर्मी महेंद्र सिंह, प्रहलाद व होमगार्ड सत्यनारायण के खिलाफ शराब के नशे में दो युवकों से मारपीट का आरोप लगाया। मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है। जांच की जा रही है। डीएसपी शिवम जोशी ने बताया- रात को ग्रामीण मंडावरा वन चौकी के बाहर इकठ्ठा हो गए थे। सूचना पर मौके पर गया। ग्रामीणों ने तीन फॉरेस्टकर्मियों पर शराब के नशे में दो लड़कों से मारपीट का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर तीनों फॉरेस्टकर्मियों का मेडिकल करवाया है। पीड़ित युवकों का भी मेडिकल करवाया। मामले की जांच की जा रही है।