Vivo V40e में वनप्लस नॉर्ड सीई 4 की तुलना में बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर है जबकि वनप्लस के फोन में ज्यादा डिस्प्ले रेजॉल्यूशन और कम कीमत है। वीवो के फोन में 50MP फ्रंट कैमरा है। इस मामले में वनप्लस पीछे है। दोनों के बीच कौन-सा बेस्ट है वह आपके बजट और जरूरत पर निर्भर करेगा। यहां इनका कंपेरिजन किया गया है।
मिडरेंज में अगर नया स्मार्टफोन लेना हो तो आपके सामने ढेरों ऑप्शन हैं। इस सेगमेंट में वीवो और वनप्लस जैसे ब्रांड्स की तरफ से दमदार खूबियों वाले फोन पेश किए जाते हैं। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां Vivo V40e और OnePlus Nord CE 4 के बीच कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको आइडिया हो जाएगा कि 30,000 रुपये के बजट में किस फोन को खरीदना चाहिए।
प्राइस और वेरिएंट
Vivo V40e
28,999 रुपये- 8GB+128GB
30,999 रुपये- 8GB+256GB
OnePlus Nord CE 4
24,999 रुपये 8GB+128GB
26,999 रुपये 8GB+256GB
अवेलिबिलिटी- वीवो के लेटेस्ट फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और ऑथराइज्ड रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। OnePlus Nord CE 4 बिक्री के लिए वनप्लस की वेबसाइट, अमेजन, वनप्लस स्टोर ऐप, रिलायंस डिजिटल और क्रोम पर मौजूद है।