असम के गोलाघट में 12 सितम्बर से सीआरपीएफ 142 बटालियन के सौजन्य एवं पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) सेक्टर जोरहाट के अन्तर्गत अयोजित तीन दिवसीय अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का 14 सितम्बर को भव्य समापन हुआ। गोलाघाट नगर स्थित जिला क्रीड़ा संस्था के स्टेडियम में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) जोरहाट सेक्टर सरबजीत सिंह का सीआरपीएफ 142 बटालियन के कमांडेंट भरत कुमार वैष्णव तथा वाहिनी के राजपत्रित अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद इस प्रतियोगिता शमिल हुए सभी खिलाड़ियों से परिचय करवाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री सिंह ने अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के सफल समापन पर उपस्थित टीमों और दर्शकों के साथ ही सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के दौरान सर्वोत्तम अनुशासन के साथ खेल की भावना का परिचय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके बाद उन्होंने विजेता व उप विजेता खिलाडिय़ों को पदक और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किए जाने के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस दौरान 142वीं बटालियन के कमांडेंट श्री वैष्णव ने प्रतियोगिता के सफल समापन पर सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। बताते चलें कि इस अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता में सीआरपीएफ के बटालियन संख्या क्रमशः 20, 30, 34, 36, 68, 119, 136, 142, 147, 149,155 और 186वीं के 180 से भी अधिक फुटबॉल खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का अंतिम खेल सीआरपीएफ की 155वीं और 30वीं बटालियन के बीच खेला गया जिसमें 02 गोल बढ़त बना कर 30वीं बटालियन विजेता रही। समापन समारोह के दौरान 155वीं बटालियन के कमांडेंट अविनाश शरण, गोलाघाट पुलिस अधीक्षक डॉ रमनदीप कौर, एन सी सी कर्नल जगदीश सिंह चौहान, जी डी एस ए महासचिव संजीव हैडिक, सीआरपीएफ 142 बटालियन की सीएमओ डॉ अपी बागरा, द्वितीय कमान अधिकारी सतीश चन्द्र भारद्वाज, द्वितीय कमान अधिकारी नरेन्द्र सिंह,उप कमांडेंट संतोष कुमार सिन्ह, धर्मवीर कुमार, सहायक कमांडेंट मुकेश पी पी और गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।