कोटा. नवरात्रा के अवसर पर स्थानीय दत्तात्रेय साधना आश्रम में 151 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया। शक्ति एवं विजय के पर्व नवरात्र एवं विजयदशमी के शुभ अवसर पर 151 कन्याओं का पूजन किया गया। कार्यक्रम में संत पंडित लक्ष्मी नारायण ने संघ के द्वितीय सर संघ चालक गुरु जी के वक्तव्य का उदाहरण देते हुए कहा अस्पृश्यता घोर पाप है यदि यह पाप नहीं है तो फिर कुछ भी पाप नहीं है, सेवा और समरसता हिंदू समाज के लिए परम आवश्यक है आज समाज विखंडित करने के लिए कई प्रकार के षड्यंत्र चल रहे हैं। इनसे सावधान रहकर समझने की आवश्यकता है और समरसता के भाव के द्वारा समाज हिंदू समाज को संगठित किया जा सकता है। खंड कार्यवाहक सुरेश गोचर ने संबोधित करते हुए कहा शक्ति की आराधना के पर्व पर हिंदू समाज संगठित होकर समर्थ और शक्तिशाली बनाना सभी समस्याओं और चुनौतियों का समाधान है, दुर्बल और कमजोर व्यक्ति और समाज को हर कोई नुकसान पहुंचता है। इसलिए संगठित और सशक्त होना परम आवश्यक है। पूजन कार्यक्रम संयोजक ब्रजराज राठौर ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रमों से समरसता का भाव जागृत होता है, उन्होंने सभी परिवारों में भी इस प्रकार के छोटे-छोटे आयोजन करने की प्रेरणा दी। गायत्री परिवार के मुख्य रामचंद्र सोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक रेवती रमण नागर उपस्थित रहे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं