कोटा. सांगोद थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने 12घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपी को पकड़ा। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया की सांगोद थाने में बोरीना कलां व डाबरी कमोलर से सूचना मिली जिसमे बोरिना कलां निवासी लोकेश सुमन (28) ने बताया की मेने ट्रैक्टर घर के बहार खड़ा किया था और चाबी टूल में ही रखी थी, जब सुबह करीब 7 बजे कृषि कार्य के लिए देखा तो ट्रैक्टर वहां नहीं मिला। ट्रैक्टर में लगे जीपीएस सिस्टम को चोरी करने वाले आरोपी ने तोड़ दिया था। वही डाबरी कमोलर से एक ट्रॉली चोरी होने की सूचना मिली। सांगोद थानाधिकारी लखनसिंह द्वारा टीम गठित कर बोरिना कलां की तरफ आने जाने वाले सीसीटीवी कैमरे खंगाले व जीपीएस के माध्यम से देखा तो आरोपी ने ट्रैक्टर में लगे जीपीएस को तोड़ दिया। वहीं ट्रैक्टर ट्राली चोरी की वारदात पर कार्यवाही करते हुए कोटा जिला ग्रामीण एमओबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली को मोतीपुरा प्लांट थाना बापचा जिला बारां से चालक दीवान मीणा 38 निवासी हरिपुरा पिपल्या थाना छीपाबडोद बारां को पकड़कर पूछताछ की तो बताया की मेरा दोस्त सुमित उर्फ समेत मीणा निवासी अर्जुनपुरा थाना किशनगंज बारां ट्रैक्टर को बोरिना कलां व ट्रॉली को डाबरी कमोलर से चुराकर लाया है। ट्रैक्टर ट्रॉली व चालक को पकड़कर लोकेश द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर अनुसंधान जारी है। ट्रैक्टर ट्रॉली व चालक दीवान को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।